Gorakhpur

May 22 2023, 13:04

*नौ देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन*


गोरखपुर. 'मेरी विनती सुनने वाला, मेरी बिगड़ी बनाने वाला, गोरखनाथ है, गोरखनाथ है, गोरखनाथ ही तो है।' सुर-लय-ताल की त्रिवेणी में जब ये शब्द मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल के स्वरों में गोते लगाने लगे तो गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में जय श्रीराम और बाबा गोरखनाथ की जयघोष के बीच श्रद्धा का ज्वार देखने लायक था।

अवसर था गोरखनाथ मंदिर में नौ देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रविवार शाम आयोजित भजन संध्या का। इसमें बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु सुपरिचित भजन गायक कन्हैया मित्तल की सुर लहरियों पर झूमते रहे। अपनी ख्याति के अनुरूप कन्हैया मित्तल ने हृदय को स्पंदित कर देने वाली एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भी भजन संध्या में सम्मिलित हुए। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ एवं भजन गायक कन्हैया मित्तल ने ब्रह्मलीन महंतद्वय दिग्विजयनाथ जी एवं अवेद्यनाथ जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया।

इसके बाद सुरों के तराने से कन्हैया मित्तल ने देवी-देवताओं का आवाहन करते हुए श्रद्धालुओं को झुमाना शुरू किया। उन्होंने 'खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया' से खाटू श्याम बाबा का गुणगान किया तो 'मैं तो पत्थर उठाय नहीं पाई, मैं रेता ले आई' से रामायण काल में गिलहरी की रामभक्ति का स्मरण कराया। 'श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है' और 'हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है' के बोल ऐसे फूटे की श्रद्धालु नृत्य की मुद्रा में आ गए।

भजन संध्या के बीच जैसे ही सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे, कन्हैया की तान 'मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है' ने भक्ति के माहौल में रोमांच का रंग भर दिया। रोमांच का यह रंग 'हर हर शंभू, शिव महादेवा शंभू', 'रामजी की सेना चली' और 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में' के साथ और चटक हो गया। जोश और भक्ति के मिलन में इसके बाद कन्हैया ने 'सोई किस्मत जाग रही है भारत, सत्य सनातन की, जहां हमारे शिव निकले हम मंदिर वहीं बनाएंगे' का गायन कर सनातनी एकता का संदेश दिया। और फिर बारी थी विश्वभर में धूम मचा चुके गाने की। कन्हैया ने पहले 'पीएम चाय वाला है, सीएम गाय वाला है' की पंक्तियों से लोगों का मन टटोला फिर 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, यूपी में फिर से हम भगवा लहराएंगे' के तान को बुलंद किया।

यह गाना शुरू ही हुआ कि सभी अपनी कुर्सियों से खड़े होकर ताली बजाकर झूमने लगे। कार्यक्रम के समापन बेला पर कन्हैया मित्तल ने सुरमयी अंदाज में कहा कि जैसे तिरंगा भारत की शान है, वैसे ही योगी बाबा हिंदुओं की जान हैं। भजन संध्या के समापन पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कन्हैया मित्तल व उनकी संगीत टीम के सदस्यों को सम्मानित किया।

Gorakhpur

May 22 2023, 12:59

*गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान लगातार तीन दिन जनता से मिले मुख्यमंत्री*


गोरखपुर। 'जनता प्रथम' के भाव से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार तीसरे दिन जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें समाधान के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री का यह प्रवास धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़ा था लेकिन उन्होंने प्रतिदिन पहले जनता का ध्यान रखा फिर देव अनुष्ठान किया।

गोरखनाथ मंदिर में नवीन देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री शुक्रवार दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे। शुक्रवार शाम और शनिवार-रविवार दोनों पहर वह मंदिर परिसर के कार्यकमों से जुड़े। इसके अलावा सोमवार पूर्वाह्न वह महराजगंज के चौक बाजार में स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर में भी धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होने पहुंचे। इस बीच गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान तीन दिन (शनिवार, रविवार व सोमवार) लगातार उन्होंने अनुष्ठान से जुड़ने से पूर्व जनता दर्शन का आयोजन किया। सोमवार को जनता दर्शन में उन्होंने करीब तीन सौ लोगों से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनीं अधिकारियों को शीघ्रता से निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार करने वाले अधिक रहे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उपचार के लिए धन की व्यवस्था वह कराएंगे। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में आर्थिक मदद संबंधी आवेदनों पर अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराकर शासन को भेजें।

यूपी में मुख्यमंत्री द्वारा इलाज में भरपूर मदद देने की ख्याति दूर दूर तक है। इसकी एक झलक सोमवार को जनता दर्शन में भी देखने को मिली। बिहार से एक महिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंची थी। उन्होंने इत्मीनान से महिला की समस्या सुनीं। पूछा, क्या बिहार में उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। महिला द्वारा नहीं में जवाब देने पर उन्होंने उसका आवेदन अधिकारियों को हस्तगत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा।

Gorakhpur

May 22 2023, 07:31

*योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बारह पंथ योगी महासभा की बैठक*

गोरखपुर। नाथ पंथ के संतों-महंतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को गोरखनाथ मंदिर में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में देशभर के प्रमुख नाथ पंथी योगियों की उपस्थिति में महासभा की भावी योजनाओं समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

देश के वर्तमान सामाजिक व राष्ट्रीय परिस्थितियों में नाथपंथ की भूमिका के निर्धारण में इस बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह महासभा देश में नाथपंथी धर्मचार्यों का सबसे बड़ा संगठन भी है। रविवार को हुई बैठक में अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मस्तनाथ पीठ के महंत सांसद योगी बालकनाथ, महामंत्री महंत चेताईनाथ, जूनागढ़ के महंत बापू शेरनाथ, फतेहपुर शेखावटी के महंत नरहरिनाथ, केदली मठ मैंगलोर के महंत राजा निर्मलनाथ, अंबाला के महंत पारसनाथ, जालौर के महंत गंगानाथ, 18 मठ के महंत समुंदरनाथ सहित सभी पंथों के महंत, पीठाधिपति एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समाजिक एवं राष्ट्रीय एकता, समरसता के अभियान को राष्ट्रव्यापी फलक देने के लिए अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा की स्थापना वर्ष 1939 में युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज जी द्वारा की गयी थी। वह आजीवन इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। उनके ब्रह्मलीन होने के बाद 1969 से राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज इस केंद्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। वह भी आजीवम इस महासभा के मुखिया रहे। अवेद्यनाथ जी महाराज के समाधिस्थ होने के उपरांत महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने 25 सितंबर 2014 को गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ को इस केंद्रीय संगठन का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया। विभिन्न पंथों के मुखिया या उनके प्रतिनिधि योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में मंदिर, मठों या पूजा स्थलों का संचालन करते हैं।

गुरु गोरखनाथ द्वारा प्रवर्तित नाथ पंथ प्रमुख रूप से 12 उपपंथों में विभाजित है। ये सभी उपपंथ साधना-प्रणाली एवं दार्शनिक मत दोनों में साम्य रखते हैं। इन उप पंथों के नाम सतनाथी, रामनाथी, धर्मनाथी, लक्ष्मननाथी, दरियानाथी, गंगानाथी, बैरागीपंथी, रावलपंथी या नागनाथी, जालन्धरनाथी, आई पंथी या ओपन्थी, कापलती या कपिल पंथी और धज्जा नाथी या महावीर पंथी हैं। ये विभिन्न उप पंथ देश के विभिन्न भागों में अपना प्रमुख केंद्र रखते हुए देशव्यापी संगठन से संबद्ध हैं। अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा केंद्रीय संगठन की तरह कार्य करती है। इसका मुख्य कार्यालय हरिद्वार में है।

Gorakhpur

May 21 2023, 19:35

*योगी ने की नौ देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा, और समृद्ध हुआ गोरक्षपीठ का देवलोक*


गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से विधि विधान पूर्वक नौ नवीन मंदिरों में देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के साथ गोरक्षपीठ का देवलोक और समृद्ध हो गया। प्राण प्रतिष्ठा का यह अनुष्ठान श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्रीमद्भागवत महापुराण कथाज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति के संगम पर पूर्ण हुआ।

गोरखनाथ मंदिर में बने नौ नए मंदिरों में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए धार्मिक अनुष्ठान दो चरणों में 8 मई को ही प्रारंभ हो गए थे। प्रथम चरण में श्रीशिव महापुराण की कथा हुई तो दूसरे चरण में 15 मई से श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्रीमद्भागवत महापुराण कथाज्ञानयज्ञ का आयोजन हुआ।

प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ही गोरखनाथ मंदिर आ गए थे। तब से वह लगातार सभी अनुष्ठानिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। रविवार को उन्होंने श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देव विग्रहों का पूजन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा की। विविध वाद्य यंत्रों और बैंड बाजे पर भक्तिमय धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा देवी देवताओं की प्रतिमाओं का पट अनावरण होने के साथ ही समूचा मंदिर परिसर भक्तिमय जयकारों से गूंज उठा।

प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के साथ ही गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथाज्ञानयज्ञ का भी विश्राम हुआ। विश्राम दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यासपीठ का पूजन किया और आरती उतारी। इस अवसर पर उन्होनें कथा व्यास श्रीधाम वृंदावन से पधारे डॉ श्याम सुंदर पाराशर का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया। कहा कि कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत को सम सामायिकता से जोड़कर कथा का मर्म समझाया।

उन्होंने मंदिर निर्माण, देव विग्रहों के निर्माण में योगदान देने वाले आर्किटेक्ट, शिल्पकार, राजगीर, मजदूर सभी के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए सबके योगदान की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने गुरु गोरखनाथ व सभी देवी-देवताओं से सभी नागरिकों के मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।

स्वच्छता के प्रति आग्रही बनने का किया अनुरोध

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि वे मंदिरों में भी स्वच्छता के प्रति आग्रही बनें। विग्रहों में देवत्व के भाव को अंतःकरण में धारण करने का प्रयास करें।

शिल्पकारों व आर्किटेक्ट को सीएम ने किया सम्मानित

सीएम योगी ने इस अवसर पर नवीन मंदिरों के निर्माण में योगदान देने वाले आर्किटेक्ट अनुपम अग्रवाल व संगमरमर से बने देव विग्रहों का मूर्त रूप देने वाले शिल्पकार पिता-पुत्र, जयपुर के मुकेश कुमार जैमिनी व शिवम कुमार जैमिनी को कथा मंच पर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बाबा मस्तनाथ पीठ अस्थल बोहर रोहतक के महंत एवं अलवर के सांसद योगी बालकनाथ, अयोध्या से आए जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य, सुग्रीव किलाधीश अयोध्या के स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य, अशर्फी भवन अयोध्या के जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य, अमृतनाथ मठ फतेहपुर शेखावटी के महंत नरहरिनाथ, नैमिषारण्य से आए स्वामी विद्या चैतन्य, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास समेत बड़ी संख्या में साधु संत, यजमानगण व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इन नव निर्मित मंदिरों में सीएम योगी ने की प्राण प्रतिष्ठा

श्री हनुमान जी, श्री राम दरबार, श्री राधाकृष्ण, श्री दशावतार विष्णु जी, श्री नवग्रह मंदिर, श्री संतोषी माता जी, श्री छट्ठी माता जी, श्री हट्ठी माता जी एवं श्री बाल देवी जी।

मंदिर के भंडारा में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गोरखनाथ मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Gorakhpur

May 20 2023, 17:48

*एसएसबी में आयोजित हुई समाधान अभियान की कार्यशाला, बाल यौन शोषण से बचाव और पॉक्सो एक्ट की दी गई जानकारी*


गोरखपुर- इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड और समाधान अभियान के संयुक्त तत्वावधान में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के प्रशिक्षुओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। सशत्र सीमा बल के प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित कार्यशाला में समाधान अभियान की निदेशक शीलम वाजपेयी ने प्रशिक्षुओं को बाल यौन शोषण से बचाव और पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के साथ समाधान अभियान हरदोई एवं गाजियाबाद में बाल मित्र केंद्र स्थापित कर चुका है। उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर हैपिनेस सेशन भी कराया गया। 450 ट्रेनीज के लिए आयोजित इस कार्यशाला में एसएसबी के डीआईजी श्रजनीश लांबा, कमांडेंट गिरीश पांडेय, उप कमांडेंट जय प्रकाश सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Gorakhpur

May 20 2023, 17:46

*महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में कृषि प्रणाली विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन*


गोरखपुर- महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर के कृषि विज्ञान एवं संबद्ध उद्योग संकाय में शनिवार को एकीकृत कृषि प्रणाली विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।

व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. सच्चिदानन्द सिंह ने एकीकृत कृषि प्रणाली के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में एकीकृत प्रणाली को अपनाना समय की मांग है। किसानों को पूरे वर्ष नियमित और अधिक आय प्राप्त करने के लिए एकीकृत कृषि प्रणाली को अपनाना चाहिए। उन्होंने इसे वर्तमान परिवेश में जरूरी बताया।

व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन बीएससी कृषि की छात्रा अदिति सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. विमल कुमार दूबे अधिष्ठाता कृषि विज्ञान संकाय, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ. विकास कुमार यादव, डॉ. हरिकृष्ण, डॉ. आयुष कुमार पाठक सहित सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

May 20 2023, 11:28

*”पीड़ितों की मदद में न हो विलंब”, जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनी लोगों की समस्याएं*


गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में विलंब नहीं होना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी स्तर पर कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान दिए। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का वह प्रभावी निस्तारण कराएंगे।

इसे लेकर उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही दो टूक समझाया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। कुछ प्रकरणों पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ। हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए। उन्होंने जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधि सम्मत कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया।

हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें। इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी। एक महिला ने कैंसर से उपचारित अपने परिजन के सुविधाजनक तबादले की गुहार लगाई तो मुख्यमंत्री ने उसे सकारात्मक आश्वासन दिया। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं बच्चों के साथ पहुंची थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों से आत्मीयता लपूर्वक बात कर उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। उन्हें खूब पढ़ने, आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया और दुलारते हुए उन्हें चॉकलेट गिफ्ट किया।

Gorakhpur

May 20 2023, 11:28

*नगर आयुक्त ने सुबह-सुबह कचरा उठाव का किया निरीक्षण, साइकिल पर सवार हो डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का लिया जायजा*


गोरखपुर- नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने सुबह-सुबह साइकिल से कूड़ा कलेक्शन का जायजा लिया। नगर निगम द्वारा सुबह सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन प्रभावी तरीके हो रहा है या नहीं, कूड़ा उठाने वाले कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन कर महानगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप थ्री में लाने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे है या नहीं नगर आयुक्त इसको लेकर नगर आयुक्त स्वयं प्रतिदिन साइकिल पर सवार होकर कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया करते हैं। जिससे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, व्यवस्थित तरीके से नगर की सफाई, कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कूड़ा कलेक्शन कर सकें और महानगर को स्वच्छ करने में कोई कोर कसर ना रह जाए।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, गीले और सूखे कूड़े का पृथक्करण, सोर्स एग्रीगेशन, अपशिष्ट पृथक्करण एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण, लैंडफिल डंपसाइट, कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था के कार्यों को ससमय पूर्ण कराएं, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को और प्रभावी बनाया जाए। नगर निगम के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए कूड़ा कलेक्शन नाला सफाई व्यवस्था के कार्यों को पूरा करना चाहिए जिससे अपना महानगर स्वच्छ और सुंदर हो सके।

Gorakhpur

May 19 2023, 18:34

*पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश पंडित हरिशंकर तिवारी को नम आखों से दी अंतिम विदाई*


गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा ब्राह्मण शिरोमणि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश पंडित हरिशंकर तिवारी जी को 16 मई को देर रात उनके धर्मशाला गोरखपुर स्थित आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही पार्थिव शरीर के साथ उनके पैतृक गांव टांडा पहुंचा तत्पश्चात मुक्तिपथ बड़हलगंज में दाह संस्कार कार्यक्रम में उपस्थित हुआ साथ ही साथ मनीष ओझा ने कहा कि पंडित हरिशंकर तिवारी जी की जगह कोई नहीं ले सकता वे हम सभी के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे मैं ईश्वर से पवित्र आत्मा के शांति हेतु प्रार्थना करता हूँ।

Gorakhpur

May 19 2023, 18:33

*खजनी ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष चुने गए मनीष त्रिपाठी*


गोरखपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खजनी ब्लाॅक मुख्यालय में ग्राम विकास अधिकारी खजनी कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ।

जिसमें सर्वसम्मति से मनीष त्रिपाठी को ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रसेन सिंह को ब्लॉक महामंत्री विजयलक्ष्मी को कोषाध्यक्ष एवं विनय पासवान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अमिताभ राय को कार्यकारिणी का संरक्षक चुना गया।

इस अवसर पर प्रसून मिश्रा,फरहीन खान,सतीश चंद्र यादव सहित पूरी कार्यकारिणी को खंड विकास अधिकारी खजनी कुमार कार्तिकेय मिश्रा एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह के द्वारा हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।